इटावा। जिले के आठ ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कुल 173 पद खाली पड़े हैं। महिला बाल विकास विभाग की ओर से पहले चरण में 144 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई, जिसके बाद कुल 3,664 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इन पदों के लिए इंटर पास योग्यता निर्धारित है, लेकिन इस बार अधिकांश परास्नातक महिलाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। विभाग द्वारा आवेदनकर्ताओं का सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती में 20 फीसदी आवेदनकर्ताओं में ऐसे भी हैं जिन्होंने एमए या फिर अन्य विषयों से परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है।
स्नातक महिलाओं का आवेदन सबसे अधिक संख्या में प्राप्त हुआ है, जिनमें कई महिलाएं विज्ञान संकाय से स्नातक हैं। करीब 50 फीसदी आवेदनकर्ता इंटरमीडिएट पास हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे लोग भी सामने आए हैं जिन्होंने आवेदन किया है, लेकिन वे सम्बंधित क्षेत्र के निवासी नहीं हैं। इस बीच, गलत अभिलेखों के साथ आए आवेदन भी निरस्त किए जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।