इटावा। शुक्रवार सुबह इटावा जंक्शन पर लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन देर शाम तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी।
सुबह करीब 9:53 बजे ट्रेन संख्या 12419 लखनऊ-दिल्ली गोमती एक्सप्रेस इटावा जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन चलने के दौरान एक युवक ने उसमें चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन असंतुलित होकर वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के कारण ट्रेन करीब सात मिनट तक प्लेटफार्म पर रुकी रही।
सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेष निगम ने बताया कि मृतक युवक की जेब से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। शुरुआती जांच में यह प्रतीत होता है कि युवक बाहरी क्षेत्र का था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है।