इटावा। बिजली विभाग में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधिशासी अभियंता द्वितीय ऋषि पाल सिंह द्वारा अवर अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ अभद्र भाषा और गाली-गलौज किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज अवर अभियंताओं और उपखंड अधिकारियों ने शाम को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और संबंधित अधिकारी को हटाने की मांग की।
शिकायती पत्र में कर्मचारियों ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान शुरुआत में सामान्य बातचीत हो रही थी, लेकिन अचानक अधिशासी अभियंता भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित व्यवहार किया, जिससे सभी कर्मचारी आहत और नाराज हैं।
कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता ऋषि पाल सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे वीडियो कांफ्रेंसिंग में हिस्सा नहीं लेंगे और न ही विभागीय कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि यदि अधिकारी का स्थानांतरण संभव न हो, तो सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को सामूहिक रूप से स्थानांतरित कर दिया जाए।
अवर अभियंता और उपखंड अधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय में एकत्रित होकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता का ऐसा व्यवहार न केवल अनुचित है, बल्कि यह विभागीय अनुशासन के खिलाफ भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कर्मचारी सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे।