Homeइटावादो मेडिकल स्टोरों पर अधोमानक दवाइयों का भंडाफोड़

दो मेडिकल स्टोरों पर अधोमानक दवाइयों का भंडाफोड़

इटावा शहर के दो मेडिकल स्टोरों पर पंजाब और हिमाचल प्रदेश की अधोमानक दवाइयां मिलने का मामला सामने आया है। इन दवाइयों की गुणवत्ता 50 प्रतिशत से भी कम पाई गई है, जिससे यह साफ है कि ये दवाइयां मरीजों के लिए फायदेमंद नहीं हैं। इसके बावजूद इन दवाओं को बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों ने मरीजों से पूरे रुपये ले लिए।

डीआई (औषधि निरीक्षक) ने इन दवाओं का निरीक्षण किया और जब उनके नमूने लखनऊ भेजे गए, तो वे गुणवत्ता की दृष्टि से फेल हो गए। इसके बाद दो मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ सीजेएम न्यायालय में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जल्द ही सजा सुनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, निरीक्षक रजत पांडेय ने बताया कि सितंबर महीने में जिले के कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान शहर के एनके मेडिकल एजेंसी और जगदंचा मेडिकल एजेंसी से संदिग्ध दवाओं के नमूने एकत्रित किए गए थे। इन दवाओं में एलेंटिया ग्रेक्रॉस फार्मा पंजाब की सीमोक्स 250 कैप्सूल (एंटीबायोटिक) और ऐसफ्लूर प्लस (NSAIDS) दर्द निवारक दवाएं शामिल थीं।

इन दवाओं की जांच में यह पाया गया कि उनकी गुणवत्ता मानक से बहुत कम थी, जिससे मरीजों की स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था। प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और अब सजा की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रकार के मामलों के बाद प्रशासन ने जिले में दवाइयों की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखने की योजना बनाई है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article