Homeबकेवरकिसानों की 100 बीघा जमीन पर रबी की फसल की बुआई नहीं...

किसानों की 100 बीघा जमीन पर रबी की फसल की बुआई नहीं हो सकी

बकेवर क्षेत्र के सरायमिट्ठे गांव में किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां के लगभग 100 बीघा खेतों में खरीफ की फसल बर्बाद होने के बाद अब तक रबी की फसल की बुआई भी नहीं हो पाई है। किसानों का कहना है कि बारिश के मौसम में खेतों में जलभराव के कारण धान और बाजरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, और अब खेतों में नमी बनी हुई है, जिससे रबी की फसल की बुआई में देरी हो रही है।

सरायमिट्ठे गांव के किसानों का कहना है कि इस समय खेतों में नमी अधिक होने के कारण वे गेहूं या अन्य रबी की फसल की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। लगभग 20 किसान ऐसे हैं जिनकी 100 बीघा जमीन अभी भी खाली पड़ी हुई है। इन किसानों को सरकार से अब तक इस नुकसान का कोई मुआवजा नहीं मिला है, और वे मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं।

बारिश के दौरान जलभराव के कारण कई गांवों के किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई थीं। बकेवर क्षेत्र के सरायमिट्ठे गांव के किसान विशेष रूप से प्रभावित हुए हैं, जहां हाईवे के किनारे करीब 100 बीघा भूमि पर खरीफ की धान की फसल भी नहीं हो सकी। इन किसानों का कहना है कि सरकार से मुआवजा मिलने से उनकी मुश्किलें कुछ कम हो सकती हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।

किसान इस समय अपनी पूरी उम्मीद मुआवजे पर लगाए हुए हैं, ताकि वे अपनी अगली फसल की बुआई कर सकें। अगर जल्द ही मुआवजा नहीं मिलता है, तो उनके लिए अगले कुछ महीनों में स्थिति और कठिन हो सकती है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए और मुआवजे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article