भरथना साम्हो रेलवे स्टेशन के पूर्वी दिशा में शुक्रवार देर शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रितिक (20) पुत्र निवासी तिलियानी (सामो), भरथना अपने खेत की ओर जा रहा था, तभी डाउन लाइन से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि रितिक गांव के पास स्थित अपने खेत की तरफ रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी समय तेज गति से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन उसकी चपेट में आ गई। ट्रेन की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक रितिक की जान जा चुकी थी।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में इस घटना से शोक का माहौल है और रितिक की असमय मौत पर सभी स्तब्ध हैं।