Homeइटावाबाइक स्टंट करने वाले युवक का 6000 रुपये का चालान

बाइक स्टंट करने वाले युवक का 6000 रुपये का चालान

इटावा में नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर युवती को बाइक पर बैठाकर स्टंट करते हुए रील बनाने वाले युवक का पुलिस ने छह हजार रुपये का चालान किया है। यह मामला शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद सामने आया, जिसमें युवक बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आ रहा था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रकार जान जोखिम में डालकर रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

वीडियो में युवक आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर बाइक चला रहा था, जबकि उसके पीछे एक युवती बैठी हुई थी। युवक सर्दी के मौसम में सिर्फ एक बनियान पहने हुए था और बाइक की हैंडल से हाथ छोड़कर स्टंट कर रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने इस मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे बाइक के नंबर को ट्रेस किया और युवक को पकड़ लिया। युवक की पहचान के बाद, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर छह हजार रुपये का चालान किया और स्टंट करने के खिलाफ चेतावनी दी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के खतरनाक स्टंट से न सिर्फ जान का जोखिम होता है, बल्कि सड़क सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। एसएसपी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट्स को बढ़ावा न दें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article