Homeजसवंतनगरएचटी करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत

एचटी करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत

जसवंतनगर मीरखपुर पुठिया गांव में शनिवार देर शाम एचटी करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे। दोनों भाइयों की अर्थियां एक साथ उठी और यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखों में आंसू थे।

रविवार सुबह होते ही रामऔतार और उनके छोटे भाई आज्ञाराम के घर पर रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिजनों की भीड़ लगना शुरू हो गई। दोपहर डेढ़ बजे के बाद, पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचे, तो परिजनों और रिश्तेदारों की चीख-पुकार मच गई। जैसे ही दोनों भाइयों की अर्थियां एक साथ उठी, पूरे गांव में मातम छा गया। इस दृश्य ने न केवल परिवार, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों को भी भावुक कर दिया।

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि शनिवार देर शाम रामऔतार अपने गेहूं के खेत में पानी लगा रहे थे और उनके साथ छोटे भाई आज्ञाराम भी थे। पानी लगाने के बाद जैसे ही रामऔतार स्टार्टर को बंद करने गए, वह एचटी करंट की चपेट में आ गए और तड़पने लगे। बड़े भाई को करंट लगते देख छोटे भाई आज्ञाराम ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए। कुछ ही देर में दोनों भाइयों की मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस दर्दनाक हादसे ने परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। स्थानीय लोग और रिश्तेदार इस घटना को लेकर शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़े हैं और उनके दुख में सहभागी बन रहे हैं। प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article