चकरनगर: सहसो थाने के हनुमंतपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला और उसकी बहन को सरे बाजार उनके पति ने बेरहमी से पीटा।
घटना के अनुसार, बिठौली थाना के गांव बिहार निवासी चांदनी देवी गृह क्लेश से तंग आकर बकेवर में किराये का कमरा लेकर रह रही हैं। रविवार शाम करीब तीन बजे, वह अपनी छोटी बहन रागनी के साथ हनुमंतपुर में डॉक्टर से पथरी की दवा लेने आई थीं। तभी अचानक चांदनी का पति परजीत सिंह वहां पहुंच गया और दोनों बहनों को पीटना शुरू कर दिया।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। हंगामा देखकर आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। पीड़िता चांदनी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि वह शांति से दवा लेने आई थी लेकिन उसके पति ने जानलेवा हमला कर दिया।