भरथना क्षेत्र के नगरिया यादवान निवासी संजीव कुमार ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने गांव के ही अंकुश के खिलाफ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। संजीव कुमार ने बताया कि अंकुश ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उनके शरीर के कुछ हिस्सों में चोटें आई हैं।
संजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले की जांच तेज़ी से शुरू की है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है।