इटावा जिले भर में स्थित माइनर और रजबहों की टूटी और जर्जर रैलिंग हादसों को आमंत्रित कर रही हैं। कई जगहों पर रेलिंग लापता हैं, और खासतौर पर कोहरे के मौसम में ये पुलियां लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। शनिवार को बसरेहर क्षेत्र के बिलंदा रजवाह में रेलिंग न होने के कारण एक बाइक सवार गिरकर घायल हो गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
जिले में 15 से अधिक रजवाहों और माइनरों की पुलियां बिना रेलिंग के हैं। इनमें से कई पुलियां तो पूरी तरह से रेलिंग विहीन हैं, जबकि बाकी की रेलिंग जर्जर हालत में हैं। मुख्य मार्गों पर जाने वाली पुलियों की रेलिंग भी टूटी हुई हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। ग्राम पंचायत बहादुरपुर में बहादुरपुर-कंकालीपुरा मार्ग की पुलिया की रेलिंग क्षतिग्रस्त है, और श्यामला रजबहा की दोनों रेलिंग टुटी पड़ी हैं।
कुड़रिया रजबहा में ग्राम दुर्गापुरा के पान सिंह ने बताया कि टूटी रेलिंग को दुरुस्त कराए जाने की आवश्यकता है, लेकिन बकेवर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। बीते आठ दिनों से कोहरे की दस्तक भी हो चुकी है, ऐसे में यह जर्जर पुलियां राहगीरों के लिए संकट का कारण बन सकती हैं।