इटावा। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सुबह खिली धूप ने सर्दी के तेवरों में नरमी ला दी। रविवार और शनिवार को जहां कड़ाके की सर्दी और बर्फीली हवाओं के चलते लोग घरों में दुबके हुए थे, वहीं सोमवार को धूप निकलने से पारा चढ़ा और सर्दी से राहत मिली। सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में रौनक देखने को मिली और लोग सर्दी से राहत के बाद बाहर निकले।
सुबह नौ बजे तक घने कोहरे के कारण ठंड का असर बना रहा, लेकिन जैसे ही धूप निकली, शहर के पाकों, बगीचों, बाजारों और सड़कों पर खूब चहल-पहल शुरू हो गई। तमाम गलियों और मोहल्लों में लोग धूप में बैठकर आराम से समय बिताते हुए देखे गए। बच्चों ने पाकों में खेलते हुए दिन का आनंद लिया, वहीं कई लोग धूप में बैठकर आपस में बातचीत करते नजर आए।
बाजारों में भी दुकानदार और ग्राहक धूप में बैठे हुए दिखाई दिए, जिससे बाजारों में भी रौनक बनी रही। सोमवार की सुबह की धूप ने सर्दी से राहत दी और लोगों को घरों से बाहर आने का मौका दिया। हालांकि, घने कोहरे के कारण सुबह की ठंडक अभी भी बनी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, तापमान में वृद्धि हुई और मौसम में हलकी गर्मी महसूस होने लगी।