Homeइटावाजिला अस्पताल में 36 घंटे बाद दुरुस्त हुई एक्सरे मशीन, मरीजों की...

जिला अस्पताल में 36 घंटे बाद दुरुस्त हुई एक्सरे मशीन, मरीजों की बढ़ी लंबी लाइन

इटावा। जिला अस्पताल में शुक्रवार को खराब हुई एक्सरे मशीन को करीब 36 घंटे बाद दुरुस्त कर लिया गया। एक्सरे मशीन का सॉफ़्टवेयर शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे क्रैक हो गया था, जिसके बाद मरीजों को एक्सरे सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मशीन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये थी। इसके बाद, रेडियोलॉजिस्ट पारितोष शुक्ला ने मशीन की खराबी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी और साथ ही तकनीकी टीम को बुलाने की सिफारिश की थी।

लखनऊ से आई तकनीकी टीम ने शनिवार और रविवार को काम करते हुए मशीन को फिर से सही किया, और सोमवार की सुबह होते ही एक्सरे करवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लग गई। अस्पताल में आने वाले मरीजों ने राहत की सांस ली, जब एक-एक कर उनका एक्सरे किया गया।

यह स्थिति पहले दिन बहुत ही चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि मरीजों को एक्सरे के लिए अन्य अस्पतालों या क्लिनिक्स में भेजा जा रहा था, जिससे अस्पताल में भी भारी भीड़ देखने को मिली थी। लेकिन सोमवार को एक्सरे मशीन के चालू होते ही मरीजों को राहत मिली और सभी को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article