भरथना। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव और तहसीलदार राजकुमार यादव ने लोगों की समस्याएं सुनीं। हालांकि मौसम खुला होने के बावजूद तहसील में केवल पांच शिकायतें ही पहुंचीं, जिनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। शिकायतों के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से प्रयास किए गए, लेकिन किसी भी मामले का तत्काल समाधान नहीं हो पाया, जिससे शिकायतकर्ता निराश हुए।
इस दौरान, एक अप्रत्याशित घटना भी घटी जब संपूर्ण समाधान दिवस के बीच सिंचाई विभाग के जेई चंद्र प्रकाश अचानक बेहोश हो गए। उनकी तबीयत बिगड़ने पर खलबली मच गई। तहसीलदार ने तुरंत अपनी गाड़ी से जेई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था। डॉक्टरों की देखरेख में उनकी स्थिति में सुधार आया, और बाद में वह बेहतर महसूस करने लगे।