Homeचकरनगरनेहरू युवा केंद्र ने आयोजित की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, युवाओं ने...

नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, युवाओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

चकरनगर। कस्वा क्षेत्र के जवाहर इंटर कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र द्वारा एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राधा यादव ने किया।

प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं के साथ-साथ कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बॉलीवॉल में चंदई की पुरुष टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि चकरनगर की टीम उपविजेता रही।

महिला कबड्डी में हनुमंतपुरा की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए चकरनगर की टीम को हराकर जीत दर्ज की। इसके अलावा, 400 मीटर दौड़ में शिवम ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया। खेलकूद प्रतियोगिता में कुश्ती के 55 किलोग्राम वर्ग में जसवंतनगर के विपिन को बिना मुकाबले ही विजयी घोषित किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें अपनी क्षमता को पहचानने का अवसर प्रदान करने के लिए किया गया था। ब्लॉक प्रमुख राधा यादव ने आयोजन की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article