बकेवर। कस्बे के बीच बस्ती स्थित जनता कॉलेज बकेवर के प्रबंधक अरविंद मिश्रा के घर में रविवार रात चोरी की वारदात हुई। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और कमरों के ताले तोड़कर अटैची व बक्से खंगाले, लेकिन अलमारी के लॉकर का लॉक न खोल पाने की वजह से कोई कीमती सामान चुराने में असफल रहे।
घटना के बारे में सोमवार को तब जानकारी मिली, जब कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजू ने घर पहुंचने पर ताले टूटे देखे और तुरंत फोन पर प्रबंधक अरविंद मिश्रा को सूचित किया। प्रबंधक ने दिल्ली से लौटने के बाद अपने घर का जायजा लिया, तो पाया कि चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। इसके कारण उनके जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी नहीं हो सके।
उल्लेखनीय है कि अरविंद मिश्रा अपनी पत्नी के साथ करीब चार दिन पहले दिल्ली गए थे, जबकि उनकी मां लखनऊ में अपनी बेटी के पास गई हुई थीं। कॉलेज के कर्मचारी राजू घर पर सोते थे, लेकिन रविवार को वह छिबरामऊ जाने के कारण घर पर नहीं थे, जिसके चलते घर में ताला बंद था।