इटावा। सीएमओ कार्यालय के पास स्थित कांशीराम कॉलोनी में महिलाओं से अभद्रता के मामले में हिंदू सेवा समिति के पदाधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसपी देहात सत्यपाल सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इस मामले में उन्होंने अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हिंदू सेवा समिति के संस्थापक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एक सांकेतिक बाजार बंद किया गया था। बाजार बंद करने के बाद जब महिलाएं लौट रही थीं, तो सीएमओ कार्यालय के पास कांशीराम कॉलोनी में मुस्लिम समाज के कुछ अराजकतत्वों ने महिलाओं से अभद्रता की और उन्हें धमकियां भी दीं।
इस घटना को लेकर महिलाओं ने 23 दिसंबर को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि पीड़िता दोनों पैरों से दिव्यांग है। ज्ञापन देने वालों में संघ प्रदेश अध्यक्ष आकाश तिवारी, क्षमा तिवारी, अनिल मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, श्रीकांत शर्मा, संजीव बाल्मीकि, अनिल शर्मा, श्रीप्रकाश राजपूत, कृष्णा भदौरिया और रामकुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।