बकेवर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम रमऊपुर परसौली निवासी सराफ सतेंद्र यादव ने पुलिस को रविवार शाम लूट की सूचना दी, जिससे इलाके में खलबली मच गई। सराफ ने बताया कि वह बाइक से शहर से लखना आ रहे थे, तभी बैंकवर लखना मार्ग पर नगला बनी के पास एक कार सवारों ने उन्हें रोका।
सतेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि कार सवारों ने पहले उनके जेवर लूटे और फिर मारपीट के बाद उनका पर्स छीन लिया। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने कार का नंबर और कुछ आरोपितों के नाम भी बताए। इस सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
हालांकि, पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़ित व्यक्ति भी शराब के नशे में था और वह कार सवार लोग उसके परिचित थे। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मारपीट और पर्स छीनने की घटना हुई।