इटावा। फर्जी जमीन के एग्रीमेंट कर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है।
चौबिया के वरालोकपुर गांव निवासी लज्जाराम ने बताया कि आठ साल पहले यानी एक अगस्त 2014 को चौबिया के शादीपुर गांव निवासी कलावती, ओमकार और संजीव कुमार उनके रिश्तेदार कालेपुर गांव के रवींद्रनाथ के साथ उनके घर आए थे। संजीव कुमार ने लज्जाराम से कहा कि उनके पिता ओमकार का स्वास्थ्य खराब है और इलाज के लिए तीन लाख रुपये की आवश्यकता है।
इसके बाद, रुपये की व्यवस्था करने के लिए लज्जाराम ने सदर तहसील में साढ़े तीन बीघा जमीन का एग्रीमेंट करने की बात की। लेकिन बाद में लज्जाराम को पता चला कि इस एग्रीमेंट के माध्यम से उनके साथ धोखाधड़ी की गई है और उन्हें फर्जी तरीके से तीन लाख रुपये का चूना लगाया गया।