Homeचकरनगरचकरनगर में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को मिली ट्रॉफी

चकरनगर में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेताओं को मिली ट्रॉफी

चकरनगर में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया और खेल भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। ट्रॉफी वितरण के दौरान बच्चों के चेहरे पर उत्साह और खुशी देखते ही बनती थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह अनुशासन और टीम वर्क का भी सिखाता है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की गई। उपस्थित लोगों ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article