Homeइटावाठगी के शिकार स्वास्थ्य कर्मी ने की आत्महत्या, परिवार ने पुलिस पर...

ठगी के शिकार स्वास्थ्य कर्मी ने की आत्महत्या, परिवार ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

इटावा। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रशांत शर्मा ने साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पिछले एक साल से प्रशांत साइबर ठगों के जाल में फंसे हुए थे, जो लगातार उनके न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे थे।

परिजनों के अनुसार, ठगों को पैसे देने के लिए प्रशांत को कर्ज तक लेना पड़ा। मृतक की भांजी दीक्षा त्रिपाठी ने बताया कि ठगों ने प्रशांत का ईमेल, बैंक अकाउंट और अन्य डिवाइस हैक कर लिए थे। इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रशांत ने साइबर सेल और पुलिस में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रशांत के पिता नत्थी लाल ने पुलिस और साइबर सेल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “हमने बार-बार शिकायत की, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। मेरा बेटा इस मानसिक तनाव को सहन नहीं कर सका।”परिवार का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई की जाती तो शायद प्रशांत की जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article