चंबल नदी ने एक बार फिर अपने वन्य जीव-जंतुओं से लोगों का ध्यान खींचा है। सर्दियों के बढ़ते ही नदी के जलीय जीव, जैसे मगरमच्छ और घड़ियाल, धूप सेंकने के लिए जल से बाहर निकलने लगे हैं। उदी से लेकर पचनद संगम के बीच नदी के आठ स्थानों पर इन जलीय जीवों ने अपना ठिकाना बनाया है। नदी किनारे रेत में लेटकर धूप सेंकते ये जीव पर्यटकों और स्थानीय जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
सैंक्चुअरी क्षेत्र चंबल नदी में इन दिनों मगरमच्छ और घड़ियाल भरेह संगम, रावनी, पथर्रा, लालपुरा, सहसों, बरेछा, कसौआ, और खेड़ा अजब सिंह जैसे स्थानों पर देखे जा रहे हैं। ठंडी हवाओं से बचने के लिए ये जीव अक्सर झुंड में नदी किनारे रेत पर लेटकर धूप सेंकते नजर आते हैं।
वन विभाग की टीम इन जलीय जीवों की सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष ध्यान दे रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों के दौरान इन जीवों के व्यवहार को समझने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।