जसवंतनगर के ग्राम मीरखपुर पुठिया में एक दर्दनाक घटना में दो सगे भाइयों की बिजली के करंट से मौत हो गई। रविवार शाम को हुए इस हादसे में रामौतार यादव (63) और आज्ञाराम यादव (57) की जान चली गई। दोनों भाई खेतों में काम कर रहे थे, तभी किसी कारणवश उन्हें बिजली का करंट लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना पूरे गांव में शोक की लहर ले आई है। मृतक भाइयों के परिवार में गहरा शोक है, और आसपास के लोग दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मृतक भाइयों के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा, “इस मुश्किल समय में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।” शिवपाल यादव ने सरकार से इस मामले में उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की।