Homeइटावासंत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य पाठक का वीरगाथा 4.0 में...

संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य पाठक का वीरगाथा 4.0 में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल के कक्षा तीन के छात्र शौर्य पाठक ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए वीरगाथा 4.0 प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर अपनी स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। यह चयन उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, और विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

वीरगाथा 4.0 प्रतियोगिता में देशभर के छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से उत्तर प्रदेश के सात छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 100 में चयनित किया गया। शौर्य पाठक का चयन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपनी आयु वर्ग में हुआ है, और उन्हें 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान शिक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

शौर्य की इस उपलब्धि पर संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिवार अत्यंत गर्व महसूस कर रहा है। विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्य और सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद ने शौर्य को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने भी शौर्य को बधाई दी।

सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर ललित कपिल, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा ने भी शौर्य को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं। शौर्य की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, शिक्षिका भावना भारद्वाज और अमित कुमार पाठक सहित उनके अन्य परिजनों में खुशी का माहौल है।

वर्ष 2021 में शुरू की गई वीरगाथा परियोजना का उद्देश्य वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी को छात्रों के बीच फैलाना और उनमें देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है। इस परियोजना के अंतर्गत छात्रों ने वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित रचनात्मक परियोजनाओं को तैयार किया, जिनमें कला, कविता, निबंध और मल्टीमीडिया जैसी विधाओं का उपयोग किया गया। इस परियोजना को रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article