Homeइटावामौसम के उतार-चढ़ाव के बीच सूखी खांसी और कफ से परेशान लोग,...

मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच सूखी खांसी और कफ से परेशान लोग, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

इटावा। जिले में मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण लोग सूखी खांसी और कफ की समस्या से परेशान हैं। जिला अस्पताल और आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (एम्स) में आने वाले ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1050 मरीज इलाज के लिए पहुंचे, जिनमें से अधिकांश खांसी, जुकाम और कफ की समस्या से जूझ रहे थे।

डॉक्टरों के मुताबिक, इनमें से लगभग 300 मरीजों ने खांसी और जुकाम की शिकायत की। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में सूखी खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या अधिक देखी जा रही है। इस मौसम में कभी धूप तो कभी अचानक तेज हवाएं चलने से गलन बढ़ रही है, जिससे लोगों को श्वसन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि बंद कमरों में और बाहर के तापमान में अंतर होने के कारण यह समस्या बढ़ रही है। लोग जिन स्थानों पर ज्यादा समय बिता रहे हैं, वहां से वातावरण में नमी और ठंडक का असर उनके शरीर पर पड़ रहा है, जिससे खांसी और जुकाम की शिकायतें आम हो गई हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article