Homeइटावाट्रेनों की देरी से यात्रियों को हुई परेशानियां, आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे...

ट्रेनों की देरी से यात्रियों को हुई परेशानियां, आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे देर से आई

इटावा। ट्रेनों के देर से आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। हावड़ा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अप और डाउन दोनों मार्गों पर लंबी दूरी की 12 से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से प्लेटफार्म पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

इस दिन सर्वाधिक देरी आम्रपाली एक्सप्रेस की रही, जो प्लेटफार्म पर चार घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन 3 घंटे 39 मिनट देरी से पहुंची, जबकि संगम एक्सप्रेस 44 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 1 घंटा 44 मिनट और कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटा 55 मिनट देर से आईं।

सुबेदागंज-दिल्ली एक्सप्रेस 38 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 53 मिनट, ऊंचाहार एक्सप्रेस एक घंटा, अमृत भारत एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, मूरी एक्सप्रेस 1 घंटा 52 मिनट, महानंदा एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मिनट समेत कई अन्य ट्रेनें भी निर्धारित समय से देर से पहुंची।लंबी दूरी की ट्रेनों समेत अन्य ट्रेनों की देरी के कारण सबसे अधिक असुविधा दैनिक यात्रियों को हुई। इन यात्रियों को अपनी यात्रा जारी रखने के लिए निजी वाहनों और बसों का सहारा लेना पड़ा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article