इकदिल क्षेत्र के गांव नगला अजीत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 25 वर्षीय ललित कुमार ने सोमवार देर शाम अपनी मां की डांट से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे सेफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को ललित की मां राशन लेकर घर आई थी। ललित ने इस राशन को शराब के चक्कर में बेच दिया था। इस बात को लेकर मां ने ललित को डांटा था। इसी डांट से आहत होकर ललित ने जहर खा लिया।
मृतक ललित अपने घर का सबसे छोटा बेटा था। उसके पिता की दस साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। ललित की मौत के बाद उसकी मां मिथलेश और बड़ा भाई सदमे में हैं।