Homeभरथनालड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

भरथना। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि 20 जनवरी को उसकी 14 साल की पुत्री को गांव के ही नमन बाबू बहलाकर ले गया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना से गांव में भय का माहौल बना हुआ है, और लोग मामले में जल्द से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article