Homeभरथनागाली गलौज और मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

गाली गलौज और मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

भरथना। नगला इंदी (पाली खुर्द) निवासी पीड़ित आदित्य यादव ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 20 जनवरी की शाम को कस्बा के मोहल्ला राजागंज में गांव जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे, तभी आरोपी अंकित और सरमन, जो कि मोहल्ला यादव नगर के निवासी हैं, वहां आए और बिना किसी कारण के गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

पीड़ित आदित्य यादव ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की तहकीकात की जाएगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article