सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर कार्यरत दीपक (25) निवासी ग्राम सड़, थाना कुर्रा, जिला मैनपुरी, मंगलवार शाम करीब पांच बजे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक छिमारा रोड स्थित हरदोई मोड़ पर एक ट्रैक्टर से टकरा गई।
इस दुर्घटना में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने दीपक के पैर में गंभीर चोट की पुष्टि की है और उनका इलाज शुरू कर दिया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने घायल कर्मचारी को शीघ्र चिकित्सा सहायता प्रदान की। इस हादसे के बाद से स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और लोग दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील कर रहे हैं।