Homeइटावाआरटीई के तहत दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी, 752 अभिभावकों ने...

आरटीई के तहत दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी, 752 अभिभावकों ने किए आवेदन

इटावा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 752 अभिभावकों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं, जिनके बच्चे निजी स्कूलों में प्रवेश प्राप्त करने की उम्मीद रखते हैं।

आरटीई के तहत जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलवाने का कार्य सरकार की ओर से किया जाता है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग जिम्मेदार है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे।

सत्र 2025-26 के तहत आवेदन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी और अब आवेदन की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी के माध्यम से बच्चों का स्कूल आवंटन किया जाएगा। इस प्रक्रिया से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी और अभिभावकों की चिंता भी दूर होगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article