शहर के शांति कालोनी मुहल्ले में बिना बरसात के भी सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं। नालियों और घरों का दूषित जल सड़कों और गलियों में भर जाने से पक्की सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इसके चलते स्कूली बच्चों, नौजवानों और बुजुर्गों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खाटू श्याम जनरल स्टोर के पास प्ले वे स्कूल से गंगा भवन तक जाने वाली गली की स्थिति सबसे अधिक दयनीय है। इस गली में दो दर्जन से अधिक परिवार निवास करते हैं। यहां रहने वाले लोगों और उनके बच्चों को सुबह स्कूल और बाजार जाते समय गली में भरे गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। आए दिन लोग क्षतिग्रस्त और गड्ढों से भरी सड़कों में जलभराव के कारण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह समस्या खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो रही है।
स्थानीय निवासी नगर निगम से समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नालियों की नियमित सफाई और सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाकर इस जलभराव की समस्या को दूर किया जाए। साथ ही, दूषित जल निकासी के लिए स्थायी समाधान किया जाना चाहिए।