जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैनपुर नागर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से चोरों ने अभिलेख सहित कई सामान चोरी कर लिए। इस घटना को लेकर प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि चोर आधा दर्जन विद्यालय से संबंधित रजिस्टर और अन्य जरूरी कागजात चोरी करके ले गए हैं।
सफाई कर्मी मनीष प्रजापति ने बताया कि रोज की तरह जब वह विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के ताले टूटे हुए थे, जिससे वह चौंक गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत प्रधानाध्यापिका को सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रधानाध्यापिका पुष्पा यादव विद्यालय पहुंचीं और उन्होंने देखा कि कंपोजिट विद्यालय जैनपुर नागर के ऑफिस और कक्षाओं के कुंडे काटे गए थे और ताले टूटे हुए थे। इसके बाद घटना की सूचना विद्यालय स्टाफ और उनके द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे विद्यालय का मुआयना किया, जिसमें कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, खाद्यान्न, सिलेंडर, पंखे, कैमरा, डिस्प्ले, स्टीकर और बर्वन रेडियो जैसे सामान चोरी हुए पाए गए। इस चोरी की घटना के बाद विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोग हतप्रभ हैं।