Homeइटावारेलवे ट्रैक पार करते यात्रियों की जान जोखिम में

रेलवे ट्रैक पार करते यात्रियों की जान जोखिम में

इटावा। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इटावा रेलवे ने प्लेटफार्म के दोनों ओर ओवरब्रिज और रैंप का निर्माण कराया है। इसके साथ ही लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है ताकि यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने-जाने में कोई परेशानी न हो। इसके बावजूद, आरपीएफ और जीआरपी समय-समय पर अभियान चला कर यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार करने से रोकने की सख्त हिदायत देते हैं।

हालांकि, इसके बावजूद कुछ यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए जान हथेली पर रखकर सीधे रेलवे ट्रैक पार करने से बाज नहीं आते। यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है, क्योंकि अगर इस दौरान बिना स्टापेज ट्रेन या मालगाड़ी आ जाती है, तो कई लोगों की जान जा सकती है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article