इटावा। एमएसीटी (मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल) के जिला जज का चार्ज राम चंद्र यादव ने ग्रहण कर लिया। इससे पहले वह इटावा में ही अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात थे। पदोन्नति मिलने के बाद उन्हें पीठासीन अधिकारी एमएसीटी के पद पर तैनात किया गया है।
राम चंद्र यादव ने मंगलवार शाम को अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद बुधवार को डीबीए (डिस्ट्रीक्ट बार एसोसिएशन) के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह गौर, महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह और अन्य वकीलों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील टंडन, राहुल शाक्य, अनिल वर्मा, अमित भदौरिया, सतपाल सिंह सहित तमाम वकील मौजूद रहे।
राम चंद्र यादव ने अपने नए पद पर कार्यभार संभालते हुए न्यायपालिका को मजबूती देने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और वकीलों के सहयोग की आवश्यकता जताई।