Homeइटावापीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

इटावा। पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने छात्राओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श दिया। इस शिविर में जिला अस्पताल की डॉ. सोनाली विश्वास, मनोचिकित्सक डॉ. रामेश्वरी प्रजापति, डॉ. दिलीप कुमार चौबे, डॉ. प्रियंवदा यादव, डॉ. सुशील मोहन, गोविंद और उनकी टीम ने छात्राओं की चिकित्सा जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी।

डॉ. रामेश्वरी प्रजापति ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और छात्राओं को मानसिक अवसाद, अकारण क्रोध, चिड़चिड़ापन, और एकाग्रता की कमी जैसी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इन समस्याओं से निपटने के लिए काउंसलिंग की और सुझाव दिए। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 385 छात्राओं और उनके अभिभावकों ने चिकित्सीय परामर्श लिया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article