इटावा। वाराणसी में आयोजित पांचवें काशी चैलेंज कप में इटावा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। इस ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले से सात खिलाड़ियों ने भाग लिया था, और सभी खिलाड़ियों ने अपनी श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता में दक्षिता ने 37 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वहीं सिद्धि त्रिपाठी ने 29 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। वैष्णवी यादव ने 41 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और ओजस्वता सिंह ने 44 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
सीनियर कैटेगरी में पारुल ने अंडर 49 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और दीक्षा ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीते। इस ओपन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व सहसचिव हरि गोविंद सिंह ने हेड कोच के रूप में किया।