Homeसैफईमुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध...

मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन

सैफई। इटावा-मैनपुरी मार्ग पर स्थित सैफई गोल चौराहे पर बुधवार की शाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महंत राजू दास का पुतला फूंका। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा के बारे में की गई आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की।

सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि महंत राजू दास ने अपने बयान में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर अनर्गल बातें की हैं, जिसे समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदर्शनकारियों ने महंत के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंकते हुए अपना विरोध प्रकट किया।

समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय यादव ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव देश के बड़े समाजवादी नेता थे। उनकी प्रतिमा का अपमान समाजवादी विचारधारा का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। इस प्रदर्शन में जय यादव, पुष्पेंद्र यादव, रॉक्सी यादव, मयंक आर्य और अन्य समाजवादी कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article