Homeसैफईसैफई ससुराल में गए युवक पर हमले का मामला आया सामने

सैफई ससुराल में गए युवक पर हमले का मामला आया सामने

सैफई क्षेत्र के मुचैहरा गांव में एक युवक पर उसके चचेरे साले द्वारा लाठी-डंडों से हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमले में उसका चालक भी घायल हुआ है।

गींजा गांव निवासी सचिन कुमार मंगलवार को अपनी ससुराल मुचैहरा गांव गया था। आरोप है कि वहां उसका चचेरा साला उससे गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने सचिन और उसके साथ आए चालक पंकज यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

पीड़ित सचिन ने बताया कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद सचिन को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।सचिन की पत्नी मोहिनी ने इस घटना की शिकायत सैफई थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिल गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

15:47