सैफई क्षेत्र के मुचैहरा गांव में एक युवक पर उसके चचेरे साले द्वारा लाठी-डंडों से हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमले में उसका चालक भी घायल हुआ है।
गींजा गांव निवासी सचिन कुमार मंगलवार को अपनी ससुराल मुचैहरा गांव गया था। आरोप है कि वहां उसका चचेरा साला उससे गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने सचिन और उसके साथ आए चालक पंकज यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
पीड़ित सचिन ने बताया कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद सचिन को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।सचिन की पत्नी मोहिनी ने इस घटना की शिकायत सैफई थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिल गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।