Homeजसवंतनगरसाले की शादी में गया युवक पत्थर से सिर टकराकर हुआ घायल

साले की शादी में गया युवक पत्थर से सिर टकराकर हुआ घायल

जसवंत नगर। मलाजनी का 30 वर्षीय युवक साले की शादी में शामिल होने के लिए औरैया गया था, जहां पत्थर से सिर टकराने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। युवक के सिर में चोट आई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मलाजनी गांव का रहने वाला जितेंद्र कुमार, जो अपने गांव में लाइट, साउंड और टेंट का काम करता था, अपने साले की शादी में औरैया गया था। उसका पिता कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। जितेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। शादी समारोह के दौरान वह बदहवास स्थिति में था और किसी पत्थर से टकराकर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।

परिजनों का कहना है कि जितेंद्र का दो वर्षीय बेटा देवांश कहीं गुम हो गया था, जिसे ढूंढते हुए परिवार अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी नेहा, मां सीमा देवी, और भाई नितिन व विपिन सहित अन्य परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल था।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article