इटावा। बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बुधवार को भी शाम के समय अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में प्रदर्शन करते रहे। पिछले कई दिनों से बिजली कर्मचारियों का निजीकरण के खिलाफ विरोध जारी है, और वे लगातार अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति इटावा के संयोजक विवेक कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा, ऋषिपाल सिंह, जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, टीजी 2 संगठन के अध्यक्ष मदन यादव समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इन सभी ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर एकत्रित होकर निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी बात रखी।
इस दौरान कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काम करने का अभियान भी जारी रखा, जिससे उनकी नाराजगी और संघर्ष और स्पष्ट हो रहा था। कर्मचारी संगठन का कहना है कि यदि निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई जाती तो वे और तेज़ी से विरोध करेंगे।