Homeइटावाठंड में आंखों की बीमारी के मरीजों की संख्या में चार गुना...

ठंड में आंखों की बीमारी के मरीजों की संख्या में चार गुना वृद्धि

इटावा। ठंड के मौसम में आंखों की बीमारियों के मरीजों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है। नवंबर से पहले जहां आंखों के 35 से 45 मरीज रोजाना अस्पताल में आते थे, वहीं जनवरी में यह संख्या बढ़कर 120 से 130 हो गई है।

आंखों से पानी आना, काले धब्बे दिखना, पलकों में रुखापन, और आंखों से कीचड़ आना इस समय आम समस्याएं बन चुकी हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की समस्याएं ठंड के मौसम में अधिक बढ़ जाती हैं, और वे मरीजों को दवा के साथ-साथ बचाव की सलाह भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि सही देखभाल और सावधानियों के जरिए इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

बुधवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल में कुल 1065 मरीजों ने उपचार लिया, जिनमें से अधिकांश मरीज आंखों की विभिन्न बीमारियों से पीड़ित थे। चिकित्सक ने कहा कि ठंड के मौसम में आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और मास्क का उपयोग करने, चेहरे को ढकने तथा आंखों को साफ रखने से इन समस्याओं से बचा जा सकता है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article