Homeताखालूट की फर्जी सूचना देना महंगा पड़ा

लूट की फर्जी सूचना देना महंगा पड़ा

थाना उसराहार क्षेत्र में बाइक सवार द्वारा कार सवारों द्वारा लूट की फर्जी सूचना देना महंगा पड़ा। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के अनुसार, गांव नगला पूची के शिवम कुमार कश्यप उर्फ दीपू अपने भांजे बंसी को मैनपुरी के गांव जगतपुर कुसमरा छोड़ने गया था। वापस लौटते वक्त उसने ऊसराहार में एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर स्थित कठौतिया अंडरपास के पास ईको कार सवार लोगों द्वारा उसे मारपीट कर लूटपाट करने की सूचना अपने घर और रिश्तेदारों को दी।

इस सूचना पर रिश्तेदार पवन कश्यप ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो पाया कि लूट की सूचना पूरी तरह से फर्जी थी और यह मामला दरअसल लेन-देन का था। जांच के बाद पुलिस ने शिवम कुमार कश्यप और पवन कुमार कश्यप, जो कि रामगोपाल के पुत्र हैं, को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी मंसूर अहमद ने इस मामले में कहा कि फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि इस प्रकार के अपराधों पर काबू पाया जा सके और आम जनता में सुरक्षा का अहसास हो।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article