Homeभरथनाट्रांसफार्मर की चपेट में आने से भैंस की मौत

ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से भैंस की मौत

भरथना। क्षेत्र अंतर्गत मल्होसी गांव में सड़क किनारे रखे विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से कमलापति की भैंस की मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब भैंस ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रही थी और उसमें बिछे तारों की चपेट में आ गई।

गांववासियों के अनुसार, गांव में रखे गए विद्युत ट्रांसफार्मर की ऊंचाई कम है और उससे जुड़े हुए तार आसपास जमीन पर पड़े होते हैं, जिसके कारण आए दिन मवेशी चपेट में आ जाते हैं। इस कारण मवेशियों के लिए खतरा बना हुआ है। कुछ महीने पहले भी ट्रांसफार्मर से करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो चुकी थी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

20:49