जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भगवानपुरा में एक विवाहिता ने मोबाइल फोन न मिलने पर पति से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भगवानपुरा निवासी अंजलि (25) बुधवार दोपहर को अपने कमरे में पंखे के कुंडे में साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई। उसके एक साल के बेटे अयान उर्फ कुरकुरे के रोने की आवाज सुनकर उसकी सास कमरे में गई तो अंजलि का शव फंदे से लटक रहा था। सास की चीख पुकार सुनकर परिवार और आसपास के लोग एकत्र हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। सीओ नागेंद्र चौबे और तहसीलदार दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंचे।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अंजलि अपने पति से मोबाइल फोन की मांग कर रही थी। मोबाइल फोन न मिलने पर वह नाराज हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।