Homeचकरनगरभरेह-उदी मार्ग पर दो कारों की टक्कर, 11 घायल

भरेह-उदी मार्ग पर दो कारों की टक्कर, 11 घायल

चकरनगर। भरेह थाना क्षेत्र के भरेह-उदी मार्ग पर बुधवार दोपहर कुड़ी बावा स्थान के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भरेह थानाध्यक्ष प्रीति सेंगर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता दिलाने के लिए प्रयास किए।

हादसे में घायल सभी लोगों को सीएचसी राजपुर भिजवाया गया, जहां से नौ घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सैफई के हैवरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने रिश्तेदारों के साथ भरेह थाना क्षेत्र के हरौली बहादुरपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की कुड़ी बावा स्थान के पास एक अन्य कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों में सवार लोग घायल हो गए।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article