Homeबकेवरसड़क चौड़ीकरण के चलते फुटपाथ पर कब्जा करने वालों की नींद उड़ी

सड़क चौड़ीकरण के चलते फुटपाथ पर कब्जा करने वालों की नींद उड़ी

कस्बा बकेवर में भरथना रोड और लखना बाईपास तिराहे के आसपास सड़क चौड़ीकरण को लेकर सड़क किनारे स्थित फुटपाथ और पटरी पर कब्जा करने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सड़क के किनारे कई स्थानों पर फुटपाथ की कोई जगह नहीं बची है। कुछ लोगों ने तो अपने घरों के रैम्प और सीढ़ियों को सड़क के ऊपर तक बना रखा है, जिससे लोगों को पैदल चलने में कठिनाई हो रही है।

पीडब्ल्यूडी की ओर से भरथना से टकरुपुर तक सड़क को डेढ़ मीटर चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में भरथना से हर्राजपुर तक खुदाई कराकर गिट्टी डालने का काम शुरू हो गया है। सड़क को चौड़ा करने के लिए दोनों साइडों से कुल डेढ़ मीटर तक, यानी दोनों साइड में 75 सेमी चौड़ा किया जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण के कारण कस्बा बकेवर के भरथना रोड और लखना चौराहे तक सड़क किनारे बसे मकान मालिकों की नींद उड़ी हुई है। कई स्थानों पर फुटपाथ की जगह पूरी तरह से अतिक्रमण कर ली गई है। मकान मालिकों ने अपने घरों के रैम्प, सीढ़ियों और अन्य निर्माणों को सड़क के ऊपर तक बढ़ा लिया है।

सड़क चौड़ीकरण के इस काम को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की योजना बनाई है, ताकि सड़क पर से अतिक्रमण हटाकर पैदल चलने के लिए जगह बनाई जा सके। ऐसे में अब अतिक्रमण करने वालों के लिए यह मामला चिंता का विषय बन गया है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article