Homeइटावाजीरो पावटी योजना के तहत गरीब परिवारों का चयन

जीरो पावटी योजना के तहत गरीब परिवारों का चयन

जीरो पावटी योजना के तहत जिले में गरीबों का जीवनस्तर सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना के तहत चयनित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कर उनका जीवनस्तर बेहतर किया जाएगा। योजना के तहत पात्र परिवारों का चयन किया जा रहा है, और यह अभियान जिले में तेज गति से चल रहा है।

इस योजना के तहत कुल 11,725 गरीब परिवारों का चयन किया जाना था, जिसमें से अब तक 11,161 परिवारों का चयन पूरा कर लिया गया है। यह कुल लक्ष्य का 95 प्रतिशत से अधिक है। अब इन चयनित परिवारों का सत्यापन दूसरी समिति द्वारा किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान, इन लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर लाया जाएगा।

जिले की सभी 469 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया था, जिसमें कुल 1,172 सर्वेयरों को तैनात किया गया था। इस सर्वे के दौरान 1,476 परिवारों का डाटा गलत भरा गया था, जिसे अब सही कर दोबारा लोड किया जा रहा है। इसके अलावा, 34 त्रुटिपूर्ण पहचान वाले परिवारों का डाटा अस्वीकृत कर दिया गया है।

हालांकि, विकास खंड बसरेहर और महेवा की दो ग्राम पंचायतों में अभी गणना का कार्य शुरू नहीं हो सका है। प्रशासन इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article