बकेवर: थाना अजीतमल क्षेत्र के गांव बड़ेरा के रौकी सेंगर उर्फ निपुण प्रताप सिंह के साथ 21 जनवरी की शाम को एक हमलावर घटना घटी। निपुण प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शाम चार बजे गांव बड़ेरा से बकेवर किसी काम से कार से आ रहे थे। जब वह नेशनल हाईवे पर गांव उझियानी के पास पहुंचे, तब उनकी कार को थाना अजीतमल क्षेत्र के गांव सुरायादा के टिल्लू यादव और शहर इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी, मंडी गेट के पास के धीरेंद्र यादव उर्फ धीरु ने रोक लिया।
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने न केवल उनकी कार को रोका, बल्कि हमला करते हुए कार का शीशा भी तोड़ दिया। निपुण प्रताप सिंह ने इस घटना के बाद थाना अजीतमल में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे और मामले की पूरी जांच की जाएगी।