Homeबसरेहरआंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को भोजन नहीं मिला

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को भोजन नहीं मिला

बसरेहर: ग्राम पंचायत चौबिया में स्थित पंचायत घर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को बच्चों को भोजन नहीं दिया गया। आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका नीलम ने बच्चों को बैठाया था, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंद्र पर मौजूद नहीं थी।

इस दिन केंद्र पर 11 बच्चे उपस्थित थे, और दोपहर 12 बजे बच्चों ने बताया कि उन्हें भोजन नहीं दिया गया। इसके बाद इस सूचना को उच्च अधिकारी सुमन लता को दी गई। सुमन लता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर खाद्यान वितरण का काम चल रहा था, और कार्यकत्री संभवतः खाद्यान्न लेने गई होंगी।

बच्चों को भोजन न मिलने पर स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस मामले पर चिंता व्यक्त की है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोका जाए ताकि बच्चों को नियमित रूप से भोजन मिल सके और उनकी सेहत पर असर न पड़े।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article